पर्यायवाची शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(241) 'पन्नग' का समानार्थी शब्द हैं?
(A) उरग
(B) पिक
(C) पिनाक
(D) केशरी
उत्तर- (A)

(242) निम्नलिखित में से 'मीन' का समानार्थी हैं?
(A) झख
(B) शिलीमुख
(C) अलि
(D) षट्पद
उत्तर- (A)

(243) 'चपला' का समानार्थी हैं?
(A) ज्वाला
(B) कंजूस
(C) भामिनी
(D) दामिनी
उत्तर- (D)

प्रश्नों में दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है
उचित विकल्प चुनिए।

(244) स्वच्छ
(A) निर्मल
(B) पंकिल
(C) नीरज
(D) नीरद
उत्तर- (A)

(245) ग्रीष्म
(A) गर्मी
(B) वर्षा
(C) तपन
(D) पावक
उत्तर- (A)

(246) शाश्वत
(A) आंशिक
(B) साकार
(C) चिरंतन
(D) लौकिक
उत्तर- (C)

प्रश्नों में दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए विकल्प दिए गए है उन विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
(247) सुगंध
(A) इत्र
(B) सौरभ
(C) चंदन
(D) केसर
उत्तर- (B)

(248) जंगल
(A) बहिन
(B) द्रुमदल
(C) कानन
(D) कुसुम
उत्तर- (C)

(249) बादल
(A) पयोधि
(B) अंबुज
(C) अंबुधि
(D) पयोद
उत्तर- (d)

(250) निम्न विकल्पों में से जो 'चतुर' शब्द का समानार्थी नहीं है वह छाँटिए।
(A) नागर
(B) पटु
(C) देवप्रिय
(D) दक्ष
उत्तर- (C)

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक शब्द के साथ चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से तीन पर्यायवाची हैं और एक शब्द पर्यायवाची नहीं हैं। जो पर्यायवाची नहीं है, उसका चयन कीजिए।
(251) 'अमृत'
(A) सोम
(B) हेम
(C) पीयूष
(D) अमिय
उत्तर- (B)

(252) 'अहिं'
(A) उरग
(B) सरीसृप
(C) पवनाश
(D) सिंधुर
उत्तर- (D)

(253) 'आकाश'
(A) व्योम
(B) श्रान्ति
(C) दिव
(D) पुष्कर
उत्तर- (D)

(254) 'इंदिरा'
(A) श्री
(B) कमला
(C) पद्मा
(D) भारती
उत्तर- (D)

(255) 'कर्ण'
(A) सूतपुत्र
(B) धनंजय
(C) राधेय
(D) अंगराज
उत्तर- (B)

(256) 'कल्पद्रुम'
(A) पारिजात
(B) हरिचंदन
(C) बोधिवृक्ष
(D) कल्पवृक्ष
उत्तर- (C)

(257) 'खामोश'
(A) शान्त
(B) मौन
(C) नीरव
(D)नीरस
उत्तर- (D)

(258) 'चाँदनी'
(A) चन्द्रातप
(B) कौमुदी
(C) ज्योत्स्ना
(D) मयंक
उत्तर- (D)

(259) 'जिज्ञासा'
(A) वृत्तिका
(B) उत्कंठा
(C) उत्सुकता
(D) कुतूहल
उत्तर- (A)

(260) 'थकान'
(A) श्रान्ति
(B) विश्रांति
(C) क्लान्ति
(D) थकावट
उत्तर- (B)